बैनर पोस्टर लगाने विवाद में दोनों पक्षों ने करायी एफआइआर दर्ज
हिसुआ में बैनर पोस्टर लगाने के विवाद में भिड़े थे पूर्व और मौजूदा विधायक
हिसुआ में बैनर पोस्टर लगाने के विवाद में भिड़े थे पूर्व और मौजूदा विधायक एक पक्ष से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष और दूसरे पक्ष से आरजेडी कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मामला दोनों पक्षों पर हरिजन एक्ट सहित अन्य अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज प्रतिनिधि, हिसुआ. वोटर अधिकार यात्रा के हिसुआ पहुंचने से पहले मंगलवार की सुबह पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक और वर्तमान कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी आपस में अपने समर्थकों के साथ भिड़ गये थे. इस विवाद और झड़प मामले में दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष की ओर से हिसुआ डोमहटिया नाला पर के निवासी भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार भारती ने केस दर्ज कराया है. इसमें प्रधानमंत्री जी के गया जी कार्यक्रम के लिए हिसुआ विश्वशांति चौक पर लगाये गये फ्लैक्स को अवैध तरीके से चोरों की तरह रात में वोटर अधिकार यात्रा के बैनर से ढक देने और विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज और जातिसूचक शब्द करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी, शेखर कुमार, सकरा के प्रखर कुमार उर्फ टीकू सिंह, बलियारी के संतोष कुमार सहित 10-15 अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है. दूसरे पक्ष से राजद कार्यकर्ता कृष्णा चौधरी उर्फ किरो चौधरी ने केस दर्ज कराया है. किरो चौधरी ने राहुल गांधी और बिहार प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में अड़चन डालने, बैनर पोस्टर फाड़ने, वोटर अधिकार यात्रा का विरोध करने, उनके लिए अमर्यादित शब्द प्रयोग करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने आदि का आरोप लगाया है. भाजपा पूर्व विधायक अनिल सिंह, काली स्थान हिसुआ निवासी जितेंद्र कुमार, बऊआ, अंतु कुमार और अन्य 30 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है. दोनों पक्षों पर क्रमशः केस संख्या 477/25 और 478/25 दर्ज किया गया है. क्या है मामला बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के हिसुआ पहुंचने से पहले दोनों पक्ष जमकर उलझे थे. हाथापाई की नौबत आ गयी थी. दोनों पक्ष काफी देर अड़े रहे. समर्थक अपने-अपने पार्टी के झंडे, बैनर और पोस्टर के साथ नारेबाजी करते रहे. मामला काफी देर तक तूल पकड़ा था. पूर्व विधायक अनिल सिंह का आरोप था कि नगर पर्षद की होर्डिंग पर दोनों तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया जी आगमन का बैनर था, जिसके ऊपर नीतू कुमारी और उनके समर्थकों ने वोटर अधिकार यात्रा का बैनर लगा दिया. वर्तमान कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी ने आरोप लगाया था कि भाजपा के पूर्व विधायक यात्रा के समय माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. भाजपा का कार्यक्रम हिसुआ में नहीं गया जी में है और पहले से होर्डिंग पर बैनर लगा दिया, जबकि हमने प्रशासन से वोटर अधिकार यात्रा का बैनर लगाने की बात की और इजाजत ली थी. वे वोटर अधिकार यात्रा के बाद बैनर-पोस्टर लगाते. वोटर अधिकार यात्रा को फ्लैक्स मोदी जी की यात्रा के फ्लैक्स पर से हटाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक अनिल सिंह यात्रा पथ के विश्वशांति चौक पर ही बैठ गये. आखिरकार, पुलिस उन्हें थाने ले गयी. थाने में भी वे अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
