भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली हर घर तिरंगा यात्रा
बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय से यात्रा शुरू
बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय से यात्रा शुरू प्रतिनिधि, रजौली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के आह्वान पर रजौली में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली है. यह यात्रा बुधवार को मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गयी. यह यात्रा बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू हुई और पूरे नगर का भ्रमण करते वापस कार्यालय पर समाप्त हुई. इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लिये भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के वीर जवानों के सम्मान का एक माध्यम है, जिनके प्रति पूरे देश और दुनिया में गर्व और सम्मान की भावना है. कार्यक्रम के संयोजक और जिला मीडिया प्रभारी विकास सोलंकी ने यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक तरीका है. इस तिरंगा यात्रा में पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, जिला परिषद सदस्य बसंती देवी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, विमल राजवंशी, मंडल प्रभारी मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार सिंह, मंडल महामंत्री सुनील कुमार और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
