200 लीटर शराब के साथ बाइक जब्त
दो शराब धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े
दो शराब धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर थाना की पुलिस ने दो स्थानों पर छापामारी कर 200 लीटर शराब के साथ बाइक को जब्त किया. इस क्रम में दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गेरांडी गांव के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में रजौली के जंगलों से मोटरसाइकिल से शराब लेकर आ रहे तस्कर को रोकने का प्रयास किया. पुलिस पर नजर पड़ते ही तस्कर बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहे. तलाशी में 200 लीटर शराब बरामद होते ही बाइक के साथ शराब को जब्त कर लिया. इस बाबत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. वहीं, दूसरी ओर महिमा बिगहा गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के फरार अभियुक्त सकलदेव मांझी व कामेश्वर पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
