बाइक सवार ने शिक्षक को मारी टक्कर, घायल
NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के पार बांध में सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने घर जा रहे शिक्षक सुरेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार रहे दो युवक फरार हो गये.
प्रतिनिधि, रजौली
थाना क्षेत्र के पार बांध में सोमवार की शाम लगभग 6:30 बजे एक अनियंत्रित बाइक सवार ने घर जा रहे शिक्षक सुरेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार रहे दो युवक फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों में मौजूद रहे मुन्ना कुमार, सुबोध कुमार व छोटेलाल दास ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अभिप्राय चौधरी ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान रजौली के पार बांध निवासी भोला दास के पुत्र सुरेश कुमार के रूप में हुई है. घायल शिक्षक का दायां पैर काफी चोटिल है, जिसका प्राथमिक इलाज कर एक्सरे करवाने को कहा गया है. वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद छोटेलाल दास ने बताया कि शिक्षक सुरेश कुमार हमारे दोस्त हैं और वे शाम को हमारे घर से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वे अपने बाइक से रजौली-सिमरकोल सड़क पर चढ़े थे. पुरानी बस स्टैंड की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. जबतक हमलोग घायल शिक्षक सुरेश कुमार को उठा पाते,तबतक बाइक पर सवार रहे दोनों युवक भाग खड़े हुए. वहीं पीड़ित शिक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि वे अभी अपना इलाज करवा रहे हैं. इलाज के बाद वे दोषियों के विरुद्ध अग्रतर कानूनी कार्रवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
