हथियारबंद लोगों ने घर का किया घेराव
लोहसिंधना गांव में परिवार के सदस्यों को दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज
लोहसिंधना गांव में परिवार के सदस्यों को दी धमकी, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहसिंधना गांव में एक बार फिर आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. गांव के निवासी बबलू कुमार ने अकबरपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर उनके घर को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि जिन लोगों ने उनके घर का घेराव किया है, उनमें फूलचंद यादव, राजकुमार उर्फ डेगन यादव, सरयू यादव पवन कुमार, प्रेम कुमार, करण कुमार शामिल हैं. सभी आरोपित लोहे की खंती, गड़ासा और बंदूक जैसे हथियारों से लैस थे. बबलू कुमार ने घटना की सूचना अकबरपुर थानेदार को दी. थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामले से अवगत हुए. पुलिस बल के पहुंचते ही सभी आरोपित फरार हो गये. पीड़ित ने घटनास्थल का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया है. पीड़ित ने बताया कि पहले भी 12 अप्रैल को रात में उपरोक्त लोगों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी, जिसकी प्राथमिकी कांड संख्या 182/25 के तहत दर्ज की गयी थी. इस मामले में अकबरपुर थाना कांड संख्या 372/25 दर्ज की गयी है. ग्रामीणों में घटना के बाद दहशत का माहौल है. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से आरोपितों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
