प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए रजौली भाजपा में प्रभारी की नियुक्ति

NAWADA NEWS.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगध यूनिवर्सिटी (बोधगया) दौरे की तैयारियों को लेकर रजौली के बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक की गयी.

By KR MANISH DEV | August 17, 2025 5:55 PM

प्रतिनिधि, रजौली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मगध यूनिवर्सिटी (बोधगया) दौरे की तैयारियों को लेकर रजौली के बजरंगबली चौक स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक की गयी. मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रजौली विधानसभा प्रभारी और जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता ने कहा कि 22 अगस्त को गयाजी में प्रधानमंत्री का आगमन है. रजौली से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होगी. रजौली मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों और पंचायतों में 18 अगस्त 2025 को बैठकें आयोजित की जायेंगी, जिसके लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गयी है. जिला महामंत्री गौरव शांडिल्य गगन ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे पंचायतों में होने वाली बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार की एनडीए सरकार और नवादा के सांसद विवेक ठाकुर की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बतायें. प्रचार वाहन से प्रचार किया जायेगा. पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, जिला मंत्री अन्नपूर्णा कपूर, अनुसूचित मोर्चा के विमल राजवंशी, सरोज राजवंशी, सुनील कुमार, अमन कुमार, नवीन कंधवे, देवेन्द्र प्रसाद दीवान, जावेद अंसारी, सीताराम प्रसाद समेत अन्य भाजपा परिवार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है