सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

NAWADA NEWS.गृह विभाग आरक्षी शाखा के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन के लिए होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. नवादा जिले में यह परीक्षा 18 व 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जायेगी.

By PRANJAL PANDEY | January 15, 2026 10:32 PM

पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग, 18 और 21 जनवरी को होगी परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा के सख्त निर्देश प्रतिनिधि, नवादा नगर गृह विभाग आरक्षी शाखा के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन के लिए होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. नवादा जिले में यह परीक्षा 18 व 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक संपन्न होगी. परीक्षा के कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण आयोजन और विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गयी. बैठक में परीक्षा से जुड़े हर पहलू पर गहन चर्चा की गयी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने बताया कि जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. इसके तहत प्रथम पाली में सुबह 09:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में 02:00 बजे तक प्रवेश मान्य होगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की सुविधा प्रथम पाली में 08:30 बजे से और द्वितीय पाली में 01:00 बजे से रहेगी.परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. पुरुष अभ्यर्थियों की जांच पुरुष पुलिस बल व महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस बल द्वारा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से की जायेगी. प्रवेश पत्र के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल डायरी अथवा अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं परीक्षा केन्द्र के अंदर ले जाने पर पूर्णतः रोक रहेगी. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक द्वारा वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही बिजली, पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया. शौचालय जाने वाले परीक्षार्थियों की पुनः फ्रिस्किंग अनिवार्य होगी. रिपोर्टिंग समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा व अवैध तरीके से प्रवेश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए समाहरणालय नवादा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06324-212261 है. नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. अग्निशमन, चिकित्सा सुविधा, यातायात व्यवस्था और आपात संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था की गयी है. परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्त्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी एवं डीएसपी मुख्यालय निशु मल्लिक रहेंगे. बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है