शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने किया रजहत में दो स्कूलों का निरीक्षण फोटो
NAWADA NEWS.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने रविवार को अकबरपुर प्रखंड में दो स्कूल का औचक निरिक्षण किया.
कक्षाओं, बाथरूम और रसोईघर की स्थिति को देखा
प्रतिनिधि, अकबरपुर
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने रविवार को अकबरपुर प्रखंड में दो स्कूल का औचक निरिक्षण किया. उन्होंने उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय रजहत और कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय रजहत में कक्षाओं, बाथरूम और रसोईघर का निरीक्षण किया. निरिक्षण में मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक मोसर्ईत जंहा ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि विद्यालय में रसोई घर नहीं रहने से कठिनाई होती है. इसके बाद मौजूद जेई को छत की ऊपरी मंजिल पर रसोईघर बनाने का निर्देश दिया. वहीं कन्या प्राथमिक विद्यालय में खेल के मैदान नहीं रहने पर पीछे वाली जमीन में खेल मैदान बनाने निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापक शायरा प्रवीण को दिया. उन्होंने रजहत गांव के उर्दू विद्यालय में कक्षाओं, बाथरूम, और मध्याह्न भोजन का जायजा लिया और सब कुछ व्यवस्थित पाया. इसके बाद, एक मदरसे में बच्चों से मुलाकात कर पढ़ाई के बारे में जाना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
