घरेलू कलह में विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Nawada news. थाना क्षेत्र के जोगियामारण गांव में 24 वर्षीया प्रीति कुमारी ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जोगियामारण गांव में हुई घटना, घर में फंदे पर लटका मिला शव कैप्शन- घटना के बाद जांच करते थानाध्यक्ष व अन्य. -घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामारण गांव में 24 वर्षीया प्रीति कुमारी ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. नरहट थाना क्षेत्र के बड़ैल पंचायत के खानपुर गांव निवासी सुरेंद्र राजवंशी की पुत्री प्रीति की शादी वर्ष 2022 में राजकुमार राजवंशी के पुत्र अखिलेश राजवंशी से हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, प्रीति कुमारी का शव घर में फंदे पर लटका हुआ मिला. स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजन कोई आवेदन देते हैं, तो उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव भी घटनास्थल पर मौजूद थे. इस दुखद घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके. इस मौके पर एसआई नूर आलम व एएसआई परमेश्वर महतो के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
