लोगों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डीएसपी

NAWADA NEWS.पुलिस कार्यालय परिसर में गुरुवार को आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशु मल्लिक ने की, जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं.

By ASHUTOSH KUMAR | January 15, 2026 4:10 PM

जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़, डीएसपी निशु मल्लिक ने सुनी हर पीड़ा समयबद्ध निष्पादन को लेकर संबंधित थानों को दिए सख्त निर्देश फोटो कैप्शन – पुलिस कार्यालय नवादा में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनते डीएसपी निशु मल्लिक. प्रतिनिधि, नवादा सदर पुलिस कार्यालय परिसर में गुरुवार को आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशु मल्लिक ने की, जहां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं. जनता दरबार के दौरान डीएसपी निशु मल्लिक ने फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और प्राप्त आवेदनों का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए संबंधित मामलों के शीघ्र व निष्पक्ष निष्पादन के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर निष्पादन कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करायें. पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करना ही जनता दरबार का मूल उद्देश्य है. जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, प्राथमिकी दर्ज करने से जुड़े मामले सहित अन्य जनसमस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. फरियादियों ने जनता दरबार के माध्यम से अपनी बात सीधे वरीय अधिकारी तक पहुंचने पर संतोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की. जनता दरबार के आयोजन से यह स्पष्ट संदेश गया कि पुलिस प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीर, संवेदनशील और जवाबदेह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है