31 तक होगा राशन कार्ड से आधार लिंक

सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में डीलरों को दिया गया दिशा-निर्देश नवादा कार्यालय : सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी ग्रामीण व नगर क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली डीलरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेश के आलोक में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:57 AM
सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में डीलरों को दिया गया दिशा-निर्देश
नवादा कार्यालय : सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी ग्रामीण व नगर क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली डीलरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेश के आलोक में सभी राशन केरोसिन लाभुकों का आधार कार्ड व बैंक खाता राशन कार्ड से लिंक किया जाना है.
इसके लिए सभी डीलरों को 31 मार्च तक अनुदानित दर पर खाद्यान्न व केरोसिन का लाभ लेनेवाले लाभुक का आधार कार्ड व बैंक खाता की फोटो कॉपी उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों को अपना आधार कार्ड व बैंक खाता डीलर को जमा करवाना होगा. इसके अभाव में लाभुकों को खाद्यान व केरोसिन की आपूर्ति नहीं की जायेगी. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशिफ इकबाल व सभी डीलर मौजूद थे.