लड़कियों के क्लास ड्रॉप पर लगेगी रोक

नवादा (नगर): लड़कियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की है. स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर 150 रुपये प्रति वर्ष उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि, वह सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करके कई बीमारियों से बच सके. जिले में सातवीं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:52 AM
नवादा (नगर): लड़कियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की है. स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर 150 रुपये प्रति वर्ष उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि, वह सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करके कई बीमारियों से बच सके. जिले में सातवीं से 12वीं तक के 12 से 18 वर्ष की लड़कियों को मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाना है.
सभी स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों की सूची विभाग द्वारा एकत्रित की जा रही है. अब तक गरमी की छुट्टी व हड़ताल के बावजूद नौंवी के 19,998, 10वीं के 14,110, 11वीं के 6,880 व 12वीं कक्षा के 6,465 छात्रओं की सूची जमा की गयी है. सातवीं व आठवीं कक्षा तथा कॉलेज की छात्रओं की सूची जमा कराने के लिए 26 जून तक का समय निर्धारित किया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार, 11 से 18 जुलाई के बीच सभी स्कूलों व कॉलेजों में शिविर लगा कर रुपये का वितरण किया जाना है.
सूची का हो रहा इंतजार
शिक्षा विभाग में नामांकित लड़कियों की सूची का इंतजार है. ताकि, राशि की डिमांड राज्य कार्यालय से की जा सके. पैसे बांटने को लेकर कहीं किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए 24 जून को पटना में प्रशिक्षण एवं बैठक होगी. इसमें लेखा एवं योजना के डीपीओ शामिल होंगे.
किशोरी स्वास्थ्य योजना महत्वपूर्ण
सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना है. नामांकित लड़कियों की सूची प्राप्त करने के लिए प्राचार्य, बीइओ आदि के साथ बैठक की गयी है. 26 जून तक सूची हर हाल में उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्राप्त सूची के आधार पर हीं राज्य कार्यालय को आवंटन के लिए डिमांड किया जायेगा.
चिंता कुमार, डीपीओ, लेखा एवं योजना