बाइक पर लदी 244 लीटर शराब जब्त, प्राथमिकी दर्ज

बाइक पर लदी 244 लीटर शराब जब्त, प्राथमिकी दर्ज

By ANIL KUMAR | October 13, 2025 6:21 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर पुलिस विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार शराब माफिया व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सक्रिय है. सोमवार को एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने भटबिगहा मोड़ के समीप बाइक पर लदे प्लास्टिक बोरे को दिखा. पुलिस को शराब होने का शक हुआ. पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज बाइक छोड़कर फरार हो गया. पीएसआइ राजन कुमार ने जब बाइक पर लदे बोरे की जांच की, तो उसमें प्लास्टिक के पाउच में शराब की पुष्टि हुई. बरामद शराब व बाइक को जब्त कर थाने लाया गया. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब की गिनती की गयी, तो उसमें 244 लीटर शराब निकली. इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है