30 दिनों में 1300 आरोपित गिरफ्तार

नवादा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त

By ASHUTOSH KUMAR | May 30, 2025 8:29 PM

नवादा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही नवादा पुलिस ने मई महीने में 1300 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें से शराब मामले में 245, हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में 74, साइबर से जुड़े मामले में 22, एससी/एसटी के मामले में 19, आर्म्स एक्ट में 14, लूट, खनन और पुलिस पर हमले में 09- 09, तो पॉक्सो में पांच, दुष्कर्म के आरोप में चार, अपहरण मामले में तीन सहित अन्य मामलों में 835 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मई में रंगदारी और एनडीपीएस एक्ट के तहत एक-एक गिरफ्तारी की गयी है. जिला पुलिस कप्तान अभिनव धीमन के प्रेस नोट के मुताबिक आंकड़ा एक से 30 मई तक का है. इस आंकड़े के मुताबिक स्टेट क्राइम और माहौल खराब करने वाले लगभग 1300 लोगों पर कार्रवाई और गिरफ्तारी हुई. इतना ही नहीं, इस दौरान सिरदला थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से चार हार्डकोर नक्सलियों, रजौली थाना की पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को भी गिरफ्तार किया है. नेमदारगंज थाना की पुलिस ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी मुकेश डॉन को गिरफ्तार किया है. नारदीगंज थाना की पुलिस ने इनामी अपराधी जालिम को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा नवादा पुलिस ने हथियार बरामदगी में भी सफल कार्रवाई करते हुए चार राइफल, एक पिस्तौल और एक कट्टा सहित 99 कारतूस को बरामद किया है. साथ ही अन्य बरामदगी में 10 चारपहिया वाहन, 29 बाइकें, 17 ट्रैक्टर, 23 मोबाइल समेत साइबर ठगों से एक लैपटॉप, एक टैब सहित करीब एक लाख 64 हजार रुपये बरामद किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

समाज में अपराध मुक्त वातावरण के लिए नवादा जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी का नतीजा है कि समाज में माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई की गयी है.

अभिनव धीमन, एसपी नवादाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है