सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर में धूमे भगवान

पुरानी प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन... धमौल : मुख्य बाजार में गणेश पूजा हर्षोंल्लास से की गयी़ श्रद्धालुओं को व्यवस्था देने में पूजा आयोजन समिति के सिंधु वर्मा, पिंटू गोस्वामी, कन्हैया गुप्ता ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ पुरानी प्रतिमा को नगर में भ्रमण कराया गया. इसके बाद उसे जलाशयों में प्रवाहित किया गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:42 AM

पुरानी प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

धमौल : मुख्य बाजार में गणेश पूजा हर्षोंल्लास से की गयी़ श्रद्धालुओं को व्यवस्था देने में पूजा आयोजन समिति के सिंधु वर्मा, पिंटू गोस्वामी, कन्हैया गुप्ता ने बताया कि गाजे-बाजे के साथ पुरानी प्रतिमा को नगर में भ्रमण कराया गया. इसके बाद उसे जलाशयों में प्रवाहित किया गया और नयी प्रतिमाओं की धूमधाम से पूजा की गयी़
सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया था़ ज्ञात हो कि पिछले वर्ष गणेश पूजा उत्सव में असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग मचाया गया था. इसको लेकर पुलिस प्रशासन चौकस था़ सीआरपीएफ के जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया़ सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ फोर्स लगाये गये हैं.