सड़क मरम्मत व जेब्रा कॉसिंग पर जोर
नवादा : डीएम ने तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश है दिया कि किसी भी हाल में मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अवकाश में भी हों अथवा मुख्यालय से बाहर हों तो, भी अपना मोबाइल का स्वीच ऑन रखेंगे ताकि समय आने पर आपसे संपर्क किया जा सके. […]
नवादा : डीएम ने तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश है दिया कि किसी भी हाल में मोबाइल फोन का स्वीच ऑफ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अवकाश में भी हों अथवा मुख्यालय से बाहर हों तो, भी अपना मोबाइल का स्वीच ऑन रखेंगे ताकि समय आने पर आपसे संपर्क किया जा सके.
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि काशीचक पीएचसी के अपूर्ण कार्यों को अविलंब पूरा करें. उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर करें. नरहट के खनवां में पोलिटेक्निक के निर्माण कार्य, संयुक्त श्रम भवन आइटीआइ,आइटी सेंटर कौआकोल आदि के संबंध में भी डीएम ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि नवादा शहर की सड़कें ऊंची हैं. अगल-बगल के भवन नीचे होने के कारण उसमें पानी घुस जाता है. उन्होंने शहर के दोनों किनारे नाले का निर्माण के लिए कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि शहर की सड़कों का अविलंब मरम्मत कराएं. रोड पर व्हाइट मार्किंग करें तथा सभी चिन्हित स्थानों पर जेबरा क्रॉसिंग भी बनाएं. आरडब्ल्यूडी के अभियंताओं को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड कार्यालयों का संपर्क पथ अच्छा हो. इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि सभी लंबित योजनाओं की सूची के साथ-साथ योजनाओं के लंबित होने के कारणों के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
हर घर-नल का जल, हर घर पक्की नली गली, मीनी जलापूर्ति योजनाओं का भी डीएम द्वारा समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि सभी निर्मित व हैंड ओवर किये गये पंचायत सरकार भवनों को चालू कराएं.
उन्होंने कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री मंदिर चहारदीवारी योजना, इ-किसान भवन,आइएपी योजना, लघु सिंचाई तथा सिंचाई योजनाओं की भी समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
