बजबजाती नालियों से नहीं मिल रहा छुटकारा

नवादा : शहर में निजाम तो बदला है, लेकिन शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. सफाई की स्थिति पहले से और बद्तर हो गयी है. बरसात के कारण नगर की अधिकतर सड़कों पर अब भी कचरों का अंबार है़ नगर का ह्दयस्थल कहा जानेवाला प्रजातंत्र चौक से लेकर विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 10:00 AM
नवादा : शहर में निजाम तो बदला है, लेकिन शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. सफाई की स्थिति पहले से और बद्तर हो गयी है. बरसात के कारण नगर की अधिकतर सड़कों पर अब भी कचरों का अंबार है़
नगर का ह्दयस्थल कहा जानेवाला प्रजातंत्र चौक से लेकर विजय बाजार, मेन रोड, पंपुकल चौक, गोला रोड, स्टेशन रोड आदि सभी स्थानों पर कचरों का अंबार है. बरसात के पानी के साथ गंदगी ने कीचड़ का रूप ले लिया है़ इसके कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल है. संबंध में पूछे जाने पर नगर पर्षद के अधिकारी बेहतर काम करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.