BIHAR : ककोलत में बाढ़, सैलानी सुरक्षित

नवादा नगर : वादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित ककोलत जलप्रपात ने शनिवार की दोपहर बाद बारिश के कारण रौद्र रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते जल प्रलय स्थिति हो गयी. बादल फटने जैसा झरने से पानी गिरने लगा. सैलानियों से भरे जलप्रपात में पानी का वेग ऐसा था कि उसके सामने जो कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 3, 2017 7:35 AM
नवादा नगर : वादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित ककोलत जलप्रपात ने शनिवार की दोपहर बाद बारिश के कारण रौद्र रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते जल प्रलय स्थिति हो गयी. बादल फटने जैसा झरने से पानी गिरने लगा. सैलानियों से भरे जलप्रपात में पानी का वेग ऐसा था कि उसके सामने जो कुछ आया, वह बह गया. हालांकि, समय रहते सैलानियों को जलाशय क्षेत्र से हटा लिया गया.
ककोलत विकास परिषद के सदस्यों की मुस्तैदी से पर्यटकों को समय से बाहर निकालने में सफलता मिली. किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. परिषद के सदस्य सह केयर टेकर जमुना पासवान ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद रिमझिम बारिश हो रही थी. लोग ककोलत शीतल जलप्रपात के कुंड में स्नान कर रहे थे. इस बीच, अचानक बाढ़ आ गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बाढ़ आने के समय सैकड़ों लोग कुंड में स्नान कर रहे थे और पानी का बहाव तेज हो गया.
देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में कुंड का पानी बढ़ गया. ककोलत विकास परिषद के सदस्यों ने सैलानियों को कुंड से सुरक्षित निकाला. लोगों को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित भेजा गया. कुछ घंटे बाद स्थिति सामान्य होने लगी. केयर टेकर के साथ परिषद के सदस्यों के सहयोग से जलकुंड को साफ किया गया. घटना के दूसरे दिन रविवार को हजारों की संख्या में सैलानियों ने ककोलत पहुंच कर शीतल जलप्रपात का आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version