रंगदारी नहीं देने पर युवक को पीटा, छीने 30 हजार

बाइपास चौक पर सात लोगों ने दिया घटना को अंजाम... सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज रजौली : शनिवार को एनएच 31 रजौली बाइपास चौक पर रंगदारी नहीं देने पर एक युवक की पिटायी कर दी गयी. उससे 30 हजार रुपये भी छीन लिये गये. इसे लेकर चितरकोली पंचायत के गोपालपुर निवासी मुकेश कुमार ने रजौली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 5:57 AM

बाइपास चौक पर सात लोगों ने दिया घटना को अंजाम

सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रजौली : शनिवार को एनएच 31 रजौली बाइपास चौक पर रंगदारी नहीं देने पर एक युवक की पिटायी कर दी गयी. उससे 30 हजार रुपये भी छीन लिये गये. इसे लेकर चितरकोली पंचायत के गोपालपुर निवासी मुकेश कुमार ने रजौली थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसके घर में शादी है. वह सामान खरीद कर घर ले जाने के लिए रजौली बाइपास पर खड़ा था़ बस पर चढ़ने के क्रम में दो-तीन लोग आये और उससे 500 रुपये रंगदारी देने को कहा. विरोध करने पर उसे लाठी-डंडे से पीआ गया. साइड में ले जाकर पिस्तौल सटा कर 30 हजार रुपये छीन लिये. कहा कि थाने जाओगे तो गोली मार देंगे.
इस घटना के बारे में मुकेश ने फोन कर गांव में सूचना दी. इसके बाद गांव से दर्जनों लोग आये व रजौली थाने में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. संतोष यादव, दिलीप यादव, रवि कुमार, विपेंद्र यादव, साधु यादव, राजू यादव, गौतम कुमार के विरुद्ध लूटपाट व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गयी है.दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.