हरियाणा से अपहृत नाबालिग लड़की सारे से बरामद, दो गिरफ्तार

बिहारशरीफ : हरियाणा से फिरौती के लिए अपहरण की गयी एक नाबालिग लड़की को महिला थाना पुलिस ने जिले के सारे थाना क्षेत्र के बदाही बिगहा गांव से शनिवार को बरामद कर लिया.पुलिस ने इस मामले में दो अपहर्ताओं को भी पकड़ा है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोलिया गांव निवासी मनोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 6:08 AM

बिहारशरीफ : हरियाणा से फिरौती के लिए अपहरण की गयी एक नाबालिग लड़की को महिला थाना पुलिस ने जिले के सारे थाना क्षेत्र के बदाही बिगहा गांव से शनिवार को बरामद कर लिया.पुलिस ने इस मामले में दो अपहर्ताओं को भी पकड़ा है. गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोलिया गांव निवासी मनोज राम एवं सारे थाना क्षेत्र के बदाही गांव निवासी सरयुग राम के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उक्त दोनों अपराधियों द्वारा 17 जून को हरियाणा के गुड़गांव क्षेत्र के सेक्टर 37 निवासी स्व शौकत अली की नाबालिग लड़की को बहलाकर अपने साथ इस्लामपुर लेकर चले आये थे.

अपहरणकर्ताओं द्वारा 29 जून को अपहृत लड़की की मां जहांआरा खातून के मोबाइल फोन पर तीन लाख की फिरौती मांगी थी.महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि इस बीच अपहृत लड़की स्वयं मौका देख कर अपनी मां को फोन कर जानकारी दे डाली.जानकारी के बाद अपहृता की मां महिला थाना पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी दी. अपहृता की मां ने महिला थाने को दिये अपने आवेदन में बताया है कि उक्त दोनों अपहरणकर्ताओं द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ भी की गयी है.

महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद एक विशेष टीम का गठन कर अपहृत लड़की को सारे थाना क्षेत्र के बदाही बिगहा गांव से दोनों अपहरणकर्ताओं के साथ बरामद कर लिया गया है. महिला थाना पुलिस ने इस मामले पास्को (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.दोनों आरोपितों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.