विहिप ने प्रेसवार्ता कर की घटना की निंदा, सरकार से जवाबी कार्रवाई की मांग
VHP condemned the incident
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विहिप 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा. यह जानकारी बुधवार को विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष संजीव सिंह ने नवयुवक समिति में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. संजीव सिंह ने आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाये, जिससे दोबारा ऐसी घटना नहीं घटे. इस घटना से यह दिख रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी की कोशिश की जा रही है. कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं, जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी एसी घटनाओं के लिए तत्पर रहते हैं. यह घटना पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है. इसका जवाब केंद्र सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए. इस घटना पर के विरोध में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता 25 अप्रेल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रेसवार्ता में प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख आलोक कुमार, महानगर अध्यक्ष रमेश केजरीवाल, हिमांशु कुमार व मनीष कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
