भीषण गर्मी और देरी से त्रस्त : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों का फूटा गुस्सा
भीषण गर्मी और देरी से त्रस्त : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों का फूटा गुस्सा
By PRASHANT KUMAR |
May 9, 2025 1:21 AM
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
...
तपती गर्मी में घंटों इंतजार और मूलभूत सुविधाओं की कमी ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों का धैर्य जवाब दे दिया. एक से पौने 17 घंटे तक की देरी से पहुंची ट्रेनों के कारण साधारण बोगी में सफर कर रहे यात्री पानी और गर्मी से बेहाल रहे. अत्यधिक भीड़ ने उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया. गुरुवार को जंक्शन पहुंचने वाली आठ प्रमुख रेलगाड़ियां विलंबित रहीं, जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला. परिचालन विभाग के अधिकारियों ने दूसरे मंडलों से ट्रेनों के लेट आने की बात कही है, लेकिन यात्रियों के लिए यह स्पष्टीकरण नाकाफी साबित हुआ. विलंब से पहुंचने वाली ट्रेन 05578 आनंद विहार सहरसा गरीब रथ स्पेशल रही. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय बुधवार की देर रात के बजाय गुरुवार की देर शाम 07:31 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची, जिससे यात्री लगभग पौने 17 घंटे तक इंतजार करते रहे. गरीब रथ के अलावा, 11123 ग्वालियर बरौनी मेल एक्सप्रेस भी 04:55 घंटे की देरी से दोपहर 02:10 बजे जंक्शन पहुंची. वहीं, नयी दिल्ली सहरसा 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 04:12 घंटे की देरी से शाम 07:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची. अन्य छह रेलगाड़ियां भी अपने निर्धारित समय से पीछे रहीं, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है