क्रॉस कंट्री चयन परीक्षण में 57 खिलाड़ियों ने लिया भाग
क्रॉस कंट्री चयन परीक्षण में 57 खिलाड़ियों ने लिया भाग
मुजफ्फरपुर. 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए जिला टीम बनाने के लिए चयन परीक्षण एलएस कॉलेज के खेल मैदान में किया गया.इसमें 57 खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल विभिन्न आयु वर्गों में किया गया. चयन परीक्षण के दौरान खिलाड़ियों का ट्रायल किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग में पुरुष 10 किलोमीटर, महिला 10 किलोमीटर, अंडर–20 वर्ग में बालक आठ किलोमीटर, बालिका छह किलोमीटर, अंडर-18 वर्ग में बालक छह किमी, बालिका चार किमी, अंडर-16 वर्ग में बालक दो किमी व बालिका दो किमी के लिए चयन किया गया. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का अंतिम चयन किया जायेगा, जो 36वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
