भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराने और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भोजपुरी गाने पर पिस्टल लहराने और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By PRASHANT KUMAR | December 29, 2025 1:10 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

भोजपुरी गानाें पर पिस्टल लहराने और फायरिंग करने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि रात के समय में कार्यक्रम के दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर बारबालाओं के साथ के साथ डांस कर रहा है. युवक न केवल सरेआम हथियार लहरा रहा है. बल्कि वह डांस के दौरान फायरिंग भी कर रहा है. यह 26 सेकेंड का वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र का बताया गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर युवक की पहचान और तलाश में जुटी है.

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. इसकी गंभीरता को देखते हुए सदर थानेदार को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इसमें संलिप्त युवक की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा. जांच में यह भी पता चला कि वीडियो काफी पुराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है