ध्रुपद की बंदिशों व कथक नृत्य से कलाकारों ने बांधा समां

ध्रुपद की बंदिशों व कथक नृत्य से कलाकारों ने बांधा समां

By PRASHANT KUMAR | December 29, 2025 1:18 AM

स्वर लोक ने किया पं सरयू पाठक ध्रुपद केंद्र संगीत समारोह का आयोजन

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पं कमोद पाठक के संयोजन में स्वर लोक संगीत केंद्र ने गरीबनाथ सत्संग भवन में पं सरयू पाठक ध्रुपद केंद्र संगीत सम्मान समारोह की दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी. यह आयोजन शास्त्रीय गायक पं सरयू की स्मृति में किया गया. उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा के अंतर्गत अपने पुत्र पं. सत्यनारायण पाठक को संगीत की दीक्षा दी थी. उद्घाटन विधायक रंजन कुमार, केदार प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता रवींद्र सिंह व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष पांडेय, डॉ अरविंद, रवींद्र सिंह, राजेश वर्मा, सत्यनारायण पाठक व कामोद पाठक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ राजेश वर्मा भी शामिल हुए. इस वर्ष का पं सरयू पाठक ध्रुपद सम्मान शास्त्रीय गायक पं सत्यनारायण पाठक को प्रदान किया गया. सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत स्वर लोक के छात्रों द्वारा समूह शास्त्रीय गायन से हुई. इसके बाद वाद्य संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें मनीष कुमार का बांसुरी वादन व अमित रंजन का सितार वादन शामिल था. इसके बाद पं साहित्य व संगीत मल्लिक बंधुओं ने अपने ध्रुपद गायन से समां बांध दिया. भानु प्रिया का मनमोहक कथक नृत्य, पं संगीत पाठक का ओजस्वी एकल पखावज वादन, उदयन झा व आयुष्मान झा का युगल गायन आकर्षण का केंद्र रहा. पं कमोद पाठक ने भी अपना गायन प्रस्तुत किया. संध्या का समापन पं सत्यनारायण पाठक के गायन से हुआ. संगत कलाकारों में रवीनंद मिश्रा, आनंद मिश्रा, गोगो मेहता, संगीत पाठक व मनीष राज मुख्य रहे. संचालन श्याम कुमार व प्रीति ने किया. मौके पर उप महापौर डॉ मोनालिसा, डॉ नवीन, डॉ अरुण शाह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है