इंटरसिटी से दो रेडिएंट वार्मर मशीनें चोरी
इंटरसिटी से दो रेडिएंट वार्मर मशीनें चोरी
इंटरसिटी से दो रेडिएंट वार्मर मशीनें चोरी
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से गुजरनेवाली ट्रेनों में पार्सल चोरी की घटनाएं जारी है. अपराधी अब न केवल पैसेंजरों का सामान उड़ा रहे हैं, बल्कि ट्रेनों के पार्सल कोच व मालगाड़ियों से जीवन रक्षक उपकरण तक गायब कर दे रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है, जहां सरकारी अस्पतालों में नवजात बच्चों के इलाज के लिए भेजी गयी 18 रेडिएंट वार्मर मशीनों में से दो रास्ते में ही चुरा ली गयी. समस्तीपुर रेलमंडल के वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की गयी. अधिकारियों की ओर से सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गयी है. दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी (13212) से केवल 16 पैकेट ही पहुंचे, जबकि दो कीमती मशीनें गायब हैं. फिलहाल मालगोदाम में 16 पैकेट पड़े हुए हैं और दो की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
