छात्र-छात्राओं ने वैदिक यज्ञ में विश्व कल्याणार्थ दी आहूतियां
छात्र-छात्राओं ने वैदिक यज्ञ में विश्व कल्याणार्थ दी आहूतियां
रामेश्वर महाविद्यालय में आयोजित आवासीय संस्कृत प्रबोधन वर्ग के चौथे दिन रविवार को सुबह जागरण के साथ एकात्मकता स्तोत्र, एकात्मकता मंत्र, पंचांग व ब्रह्मयज्ञ-देवयज्ञ से दिनचर्या प्रारंभ हुई. यज्ञ में सभी छात्र-छात्राओं ने वर्गाधिकारी प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री के आचार्यत्व में मंत्रोच्चारण के साथ विश्वकल्याणार्थ आहुतियां दीं और वैदिक यज्ञ करने की विधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद पाणिनि, पतंजलि और वररुचि कक्षाओं में प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ श्रवण कुमार, प्रशिक्षण प्रमुख डॉ अभिषेक द्विवेदी, डॉ स्नेहलता, विभाग संयोजक मनोज कुमार, डॉ रामेश्वर धारी सिंह ने धातुरूप शब्द रूप व वाक्य निर्माण का अभ्यास कराया.
दोपहर में रायबरेली से आये संस्कृत व हिंदी के कवि प्रो प्रशस्यमित्र शास्त्री ने हास्य-व्यंग्य व राष्ट धर्म विषयक कई कविताएं सुनायीं. कवि गोष्ठी की अध्यक्षता बिहार-झारखंड के क्षेत्र मंत्री प्रो श्रीप्रकाश पांडेय ने की. संचालन डॉ मनीष झा ने किया. रात्रि कालीन बौद्धिक सत्र में छात्र-छात्राओं व प्रशिक्षकों ने एकं जीवनम् एकं लक्ष्यम् विषय पर ज्ञान अर्जित कर संस्कृत के सम्भाषण व प्रचार-प्रसार के लिए जीवन का लक्ष्य बनाया. कार्यक्रम में डॉ मीरा, अखिलेश, डॉ शारदा नंद, डॉ गोबर्धन, प्रो राजीव, अखिलेश, डॉ प्रेम, दीपक, उमेश, अभिषेक व श्रवण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
