घर का ताला काट कर 15 लाख की संपत्ति की चोरी

घर का ताला काट कर 15 लाख की संपत्ति की चोरी

By PRASHANT KUMAR | December 29, 2025 1:06 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अहियापुर थाना क्षेत्र के आयाची ग्राम रोड नंबर–2 में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी शैलेंद्र कुमार ने अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर का ताला काटकर नकदी व आभूषण समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. शैलेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वे पारिवारिक कारणों से अपने पैतृक गांव चोचाही छपरा गये हुए थे. घर में ताला बंद था. चार दिनों तक कोई मौजूद नहीं था. जब वे चार दिन बाद अपने डेरा लौटे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर प्रवेश करने पर पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला. सामान बिखरा पड़ा था. घर में रखी गोदरेज अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था. आलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसमें रखे कीमती आभूषण और चांदी के सामान गायब हैं. चाेरों ने करीब 15 लाख की संपत्ति की चोरी की है.

पीड़ित ने आशंका जताया कि घर के बगल में काम कर रहे कुछ मजदूरों की गतिविधियां संदिग्ध थीं. इसी आधार पर उन्होंने बगल में काम कर रहे मजदूरों समेत पांच अज्ञात चोरों पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. अहियापुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है