साहेबगंज में तीन घर जल कर राख
साहेबगंज में तीन घर जल कर राख
साहेबगंज. पकड़ी बसारत में गुरुवार को चूल्हे की चिनगारी से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. इसमें हरेंद्र साह, भरत साह व शंभु साह का घर शामिल है. आग में पांच खस्सी-बकरी भी जलकर मर गयी. आग बुझाने के दौरान हरेंद्र साह का पुत्र विवेक कुमार (18) झुलस गया. सीएचसी में उसका इलाज हुआ. अग्निशमन दल के पहुंचने के पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. अगलगी में रुपये,अनाज, कपड़ा,बरतन,आभूषण व लकड़ी समेत चार लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया. राजेपुर में आग लगने से नागेश्वर पंड़ित एवं मोहन पंड़ित का घर व बथान जलकर नष्ट हो गया. आग से बचाव को लेकर नागेश्वर ठाकुर एवं मुन्ना ठाकुर के घर को नुकसान पहुंचा. अगलगी में रुपये, अनाज, कपड़ा,बरतन व उपस्कर समेत सात लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया. गैस सिलेंडर लिकेज से लगी आग, दो दुकान जले औराई. थाना क्षेत्र के सरहंचिया पंचायत के हंसवारा चौक पर गुरुवार की सुबह अचानक लगी आग में हंसवारा गांव के दशरथ साह की मिठाई की दुकान में आग लग गयी. एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर फट गया. उसी के बगल में पटोरी गांव के स्नेही सहनी की दुकान पूरी तरह जल गया. पीड़ित दशरथ साह ने अंचल व थाना मे आवेदन देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है. सरहंचिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीलम कुमारी ने अंचलाधिकारी से अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
