जदयू नेता के घर डाका में घर से लूटे गए दोनों मोबाइल पर हो रहा रिंग , खेत में फेंकने की आशंका

जदयू नेता के घर डाका में घर से लूटे गए दोनों मोबाइल पर हो रहा रिंग , खेत में फेंकने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 12:25 AM

: सदर पुलिस पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की खंगाल रही कुंडली

: पटना से आयी फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने कमरे से जुटाए थे साक्ष्य

: नवल किशोर नगर व भिखनपुरा में मिला था मोबाइल का लेकेशन

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में हुए जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व सरपंच रमेश कुमार ओझा (विप्लवी) के घर डकैती के बाद लूटे गए दोनों मोबाइल फोन पर रिंग हो रहा है. जदयू नेता का कहना है कि सोमवार की दोपहर भी अपनी पत्नी के मोबाइल पर लगे उनके बीएसएनएल के सिम पर जब रिंग किया तो फुल रिंग हुआ है. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधी मोबाइल फोन को खेत में फेंक दिया होगा. कीपैड मोबाइल फोन होने के कारण इसका बैटरी बैकअप भी लंबा है. घटना के अगले दिन पुलिस की ओर से बताया गया था कि लूट गए दो में से एक मोबाइल फोन का लोकेशन खबड़ा नवल किशोर नगर व दूसरे का भिखनपुरा में मिल रहा है. लेकिन, पुलिस अब तक मोबाइल फोन को नहीं खोज पायी है. डकैती के बाद से जदयू नेता का परिवार दहशत में है. उनका कहना है कि पुलिस पर उनको भरोसा जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी. इधर, सदर पुलिस ने पटना से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया थी. टीम ने जिन- जिन कमरों में डकैतों के द्वारा तोड़फोड़ किया गया था. उन सभी कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाए थे. सदर पुलिस का कहना है कि मैनुअल व टेक्निकल इनपुट पर काम किया जा रहा है. जेल से छूटे पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की पुलिस कुंडली खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है