नारी शक्ति का हुआ संचार, गांव-गांव में गूंजी महिलाओं की आवाज

नारी शक्ति का हुआ संचार, गांव-गांव में गूंजी महिलाओं की आवाज

By PRASHANT KUMAR | April 19, 2025 10:20 PM

जिले में अगले 60 दिनों तक महिला संवाद कार्यक्रम

संवाद के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपनी राय रखी

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभी 16 प्रखंडों के 32 ग्राम संगठनों में किया गया. संवाद रथ के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया. 45 मिनट के विशेष वीडियो में आरक्षण के प्रावधानों के तहत सरकारी योजनाओं, साइकिल योजना, पोशाक योजना और जीविका जैसी मसले पर सरकार के प्रयासों को विस्तार से दर्शाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देना और महिलाओं की अपेक्षाओं एवं सार्वजनिक हित में उनके सुझावों को जानना है. महिला संवाद कार्यक्रम जिले में अगले 60 दिनों तक दो पालियों में चलेगा – सुबह 9 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक. शनिवार के कार्यक्रम में 7400 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. संवाद के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपनी राय रखी और ग्राम स्तर पर आने वाली समस्याओं को साझा किया. महिलाओं से प्राप्त सुझावों और अपेक्षाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है. जिला स्तर पर समाधान योग्य मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर किया जाएगा, जबकि नीतिगत सुझावों को संकलित कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा. इस संवाद कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है, जो उन्हें अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है