जिले के सरकारी कार्यालयों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया

Electricity bills worth crores are pending on government

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 1:42 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

वित्तीय साल का अंतिम माह समाप्त होने में एक महीना से कम रह गया है. बीच में त्योहारों की छुट्टी भी है. लेकिन जिले में कई प्रशासनिक विभाग द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिले में इस कारण सरकारी कार्यालय पर करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. बिजली कंपनी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने डीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया है. बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में एक महीना से कम का समय शेष रह गया है. पत्र में बताया गया है कि इस वित्तीय वर्ष में भी बहुत कम भुगतान किया गया है. उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि वह वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले बिल का भुगतान कराने को लेकर संबंधित विभाग को निर्देशित करे. जिले में सिर्फ नल जल योजना के नौ करोड़ रुपये से अधिक बकाया है. बताते चलें कि बिजली कंपनी द्वारा सभी सरकारी जगहों पर भी प्रीपेड मीटर लगाया गया है, लेकिन सरकारी भवनों में आवश्यक कार्य होते हैं. सरकारी भुगतान बिल विपत्र में आवंटन मांगने के बाद किया जाता है. लेकिन अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है ऐसे में सभी विभाग से भुगतान लेने को लेकर बिजली कंपनी द्वारा डीएम को पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है