जिले के टॉप टेन अपराधी रौशन को एसटीएफ ने पकड़ा

जिले के टॉप टेन अपराधी रौशन को एसटीएफ ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 1:24 AM

जिले के टॉप टेन अपराधी रौशन को एसटीएफ ने पकड़ा

मुजफ्फरपुर के अलग-अलग थाने में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज

वैशाली जिले से हुई रौशन की गिरफ्तारी

संवाददाता,मुजफ्फरपुर

एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. वह कुढ़नी थाना के किशुनपुर टोले दर्जिया का रहने वाला है. वह कुढ़नी में ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी से लूटपाट करने के मामले में आरोपित था. वह अगस्त माह से फरार था. एसटीएफ को सूचना मिली कि वह वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में फिर से कुछ घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही एसटीएफ ने छापेमारी कर उसे वैशाली जिले के सदर थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पूछताछ के बाद उसे कुढ़नी पुलिस के हवाले कर दिया गया. कुढ़नी पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.

सीएसपी लूटने के दौरान फायरिंग में साथी को ही लग गयी थी गोली

रौशन कुमार पर मुजफ्फरपुर के अलग-अलग थाना में लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. 29 अगस्त 2024 को वह अपने तीन साथियों के साथ कमतौल स्थित जमीन हाट के पास सीएसपी लूटने का प्रयास किया. लूटपाट कर भागने के क्रम में एक ग्राहक ने एक अपराधी को पकड़ लिया.उसे छुड़ाने के लिए पिस्टल से फायर किया गया. वह गोली उसके ही दूसरे साथी के कमर में लग गयी. वह वही गिर गया. उसके पास से पिस्टल भी जब्त किया गया. पकड़े गये अपराधी की पहचान खरौना निवासी आकाश कुमार के रूप में की गयी. उसने गोली चलाने वाले अपराधी का नाम राहुल कुमार बताया. वह दरियापुर कफेन का रहने वाला है. सीएसपी संचालक संतोष कुमार ने जख्मी अपराधी के पास से बरामद पिस्टल, गोली व मोबाइल फोन पुलिस पदाधिकारी को सौंप दिया. वही पुलिस ने जख्मी को इलाके लिए एसकेएमसीए में भर्ती कराया था. वहां से उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. चौकीदार रंजीत पासवान के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है