जिले में आज से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान, पांच लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
जिले में आज से 20 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान, पांच लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में पल्स पोलियो अभियान मंगलवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. अभियान का उद्घाटन मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित एमसीएच में बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार करेंगे. पहले दिन जिले के सभी गांवों और शहर के सभी वार्डों में प्रमुख स्थानों पर पोलियो बूथ बनाए गए हैं. स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में बूथ स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा अति संवेदनशील क्षेत्रों जैसे झुग्गी-झोपड़ी, ईंट-भट्ठे और निर्माणाधीन भवनों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं. इस अभियान के तहत जिले में शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के लगभग पांच लाख बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी. सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि भारत पोलियो पर नियंत्रण पा चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है. इसके बावजूद पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों से पोलियो वायरस के आने का खतरा बना हुआ है. इसी कारण एहतियात के तौर पर जिले में यह पोलियो राउंड चलाया जा रहा है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अभियान अवधि के दौरान जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो रोधी खुराक अवश्य पिलाएं. यदि किसी बच्चे ने पहले पोलियो की खुराक ली हो या वह हल्का बीमार हो, तब भी उसे दवा जरूर पिलाएं, ताकि वह पोलियो से सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
