Muzaffarpur: प्रेमी से धोखा मिलने पर युवती ने लगायी नदी में छलांग, पिलर से टकराने पर गंभीर
Muzaffarpur News: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट पुल पर प्रेम प्रसंग में धोखे से आहत एक युवती ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. पिलर से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मछुआरों की तत्परता से जान बची. पुलिस जांच में जुटी है.
Muzaffarpur News: शहर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित अखाड़ाघाट पुल पर सोमवार की दोपहर एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी. बताया जाता है कि युवती प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से आहत थी. नदी के पिलर से टकराने के कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई, लेकिन मौके पर मौजूद मछुआरों की तत्परता से उसकी जान बच गई. बताया जाता है कि युवती बालूघाट इलाके में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है.
पुल पर चप्पल उतारकर कूदी युवती
लोगों ने बताया कि एक युवती काफी तेजी से पुल पर टहल हुए आई और अचानक उसने अपनी चप्पल पुल पर ही उतारीं और बिना कुछ सोचे-समझे बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. युवती पानी में गिरने के बजाय सीधे पुल के कंक्रीट पिलर से जा टकराई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.जिसमें उसका दोनों पैर और हाथ टूट गया है.
मछुआरों की सूझबूझ से बची जान
जिस समय यह घटना हुई, नदी में कुछ मछुआरे जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे. युवती को गिरता देख मछुआरे तुरंत अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंचे. युवती पिलर के पास अचेत अवस्था में पड़ी थी. मछुआरों ने उसे पानी से बाहर निकाला और किनारे तक लाए.घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने डायल 112 की टीम को दी.हाथ-पैर टूटे, सदर अस्पताल में भर्ती है.सूचना मिलते ही सिकंदरपुर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.इधर सिकंदरपुर थानेदार दुखी कुमार ने बताया कि युवती अभी बात करने की स्थिति में नहीं है. बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
Also read: साइबर फ्रॉड के जरिये करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में पिता व दो बेटे हिरासत में
वीडियो वायरल
112 पुलिस की टीम घायल युवती को बोरा पर लाद कर ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है. पुल से युवती के छलांग लगाने की सूचना के बाद पहुंची 112 पुलिस की टीम ने उसे बोरा पर रख कर उसे उठा कर ले जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
