14 को जाने वाली ट्रेन 15 को रवाना हुई दिल्ली, रेलवे की धुलाई में संकट में यात्री
14 को जाने वाली ट्रेन 15 को रवाना हुई दिल्ली, रेलवे की धुलाई में संकट में यात्री
:: ट्रेन 25 घंटे लेट, यात्रियों का कार्यक्रम चौपट, 05563 स्पेशल के परिचालन प्रबंधन पर उठा सवाल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दिल्ली जाने वाले यात्रियों को तब एक चौंकाने वाले अनुभव का सामना करना पड़ा, जब अपनी यात्रा की पूरी तैयारी के बावजूद उन्हें निर्धारित तिथि के अगले दिन ट्रेन पकड़नी पड़ी. गाड़ी संख्या 05563 दरभंगा से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन 14 दिसंबर को चलने वाली थी, लेकिन यह 25 घंटे से भी अधिक की देरी से 15 दिसंबर की देर रात दरभंगा से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची. ट्रेन की इस अत्यधिक लेटलतीफी से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले सैकड़ों यात्रियों का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पूरी तरह से चौपट हो गया. यात्री विनीत कुमार चौधरी और साहिल कुमार जैसे कई यात्रियों ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह चौंकाने वाली स्थिति है कि उन्हें तय तिथि के दूसरे दिन अपनी ट्रेन पकड़नी पड़ रही है. यात्रियों ने जब इस देरी के संबंध में रेलवे अधिकारियों से शिकायत की, तो समस्तीपुर मंडल के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर की ओर से एक संक्षिप्त दलील दी गई. उन्होंने बताया कि ट्रेन को धुलाई कार्य के कारण री-सिड्यूल किया गया था.
बता दें कि हाल ही में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंडल द्वारा इस स्पेशल ट्रेन की खूब ब्रांडिंग की गई थी, लेकिन 25 घंटे की देरी ने रेलवे के परिचालन प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं और यात्रियों की सुविधा के दावों की पोल खोल दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
