Samastipur News:शाहपुर पटोरी पे-एंड-यूज शौचालय के लिए होगी ई-नीलामी

शाहपुर पटोरी स्टेशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में स्थित पे-एंड-यूज शौचालय की ई-नीलामी प्रक्रिया होगी.

By Ankur kumar | December 15, 2025 7:07 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी स्टेशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में स्थित पे-एंड-यूज शौचालय की ई-नीलामी प्रक्रिया होगी. सोनपुर रेल मंडल की ओर से 25 दिसंबर को मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर पार्किंग एवं पे-एंड-यूज शौचालयों के संचालन के लिए ई-नीलामी का संभावित आयोजन निर्धारित किया गया है. पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष एवं प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में संचालित की जायेगी. जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है. रेलवे के निविदा स्रोतों से राजस्व बढ़ाने की दिशा में यह पहल मंडल के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे भविष्य में राजस्व वृद्धि के नये अवसर खुलेंगे. प्रस्तावित ई-नीलामी इसी दिशा में एक प्रभावी प्रयास है जो यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है