मेंटेनेंस को लेकर दिन में आधे शहर की बिजली आपूर्ति रही बाधित

मेंटेनेंस को लेकर दिन में आधे शहर की बिजली आपूर्ति रही बाधित

By KUMAR GAURAV | December 14, 2025 10:05 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली कंपनी द्वारा रामदयालु ग्रिड और पीएसएस में चल रहे मेंटेनेंस के काम को लेकर करीब आधे शहर की बिजली आपूर्ति दिन में डिस्टर्ब रही. लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए दो-दो घंटे के अंतराल पर दो से तीन पीएसएस की बिजली को बंद किया गया था. तय समय से एक डेढ़ घंटे लेट से बिजली चालू होने के कारण लोगों का रविवार जो छुट्टी का दिन था वो खराब हो गया. गर्मी की तरह ठंड में भले पानी की खपत कम होती है, लेकिन छुट्टी के दिन लोग घर में एक सप्ताह का पूरा काम निबटाते है. लेकिन बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हुई. छुट्टी का दिन होने के कारण लोग सुबह में देर से उठे, लेकिन कई इलाकों में सुबह नौ बजे ही बिजली गायब हो गयी. लोगों ने पूरे सप्ताह का कपड़ा वॉशिंग मशीन में डाल रखा था, लेकिन सुबह बिजली गायब हुई जो दोपहर बाद आयी. बहुत से लोग घर में गिजर के बजाये नहाते समय कुछ मिनट के लिए मोटर चलाकर गर्म पानी निकालते हैं. सिकंदरपुर पीएसएस की बिजली करीब साढ़े तीन घंटे तक बंद थी. माड़ीपुर, नयाटोला, भिखनपुरा, ऊर्जा नगर, पीएसएस की बिजली भी दो से तीन घंटे तक बाधित रही. इस कारण शहर के दक्षिणी, पूर्वी, मध्य व पश्चिमी इलाके में बिजली संकट की स्थिति बनी रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है