जिला बार एसोसिएशन : चुनाव आज, 13 बूथों पर 3324 मतदाता डालेंगे वोट
जिला बार एसोसिएशन : चुनाव आज, 13 बूथों पर 3324 मतदाता डालेंगे वोट
-27 पदों पर 101 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
-ऑब्जर्वर ने केंद्रों का किया निरीक्षण, 10 को होगी मतगणना
-जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे, दिखेगी कांटे की टक्कर
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव समेत 27 पदों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जायेंगे. इसके लिए वकालतखाना में सात व बार लाइब्रेरी में छह बूथ बनाये गये हैं. सात बूथों पर 1771 और छह बूथों पर 1553 मतदाता वोट डालेंगे. इस तरह 3324 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे. मतदान बैलेट पेपर से होगा. कचहरी परिसर स्थित उक्त 13 बूथों पर शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी.
27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनावी समर में है. इसमें अध्यक्ष पद पर पांच, उपाध्यक्ष के लिए 18, महासचिव के लिए नौ, सहायक सचिव पद के लिए 15 प्रत्याशी हैं. संयुक्त सचिव के लिए 17, कोषाध्यक्ष के लिए पांच, ऑडिटर के लिए दो, मेंबर विजिलेंस के लिए 10, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 व पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में है. जबकि ऑडिटर पर दो और पुस्तकालय सदस्य के लिए तीन सदस्य ही मैदान में हैं. इसलिए इन दो पदों के उम्मीदवार के पद पर चुनाव निर्विरोध होगा. इन पदों को लेकर सुबह आठ बजे से 13 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.दस मई को वोट गिने जायेंगे
दस मई को वोटों की गिनती के बाद परिणाम सामने आयेगा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पदों के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है. इसके पूर्व पुस्तकालय समिति सदस्य व ऑडिटर के उम्मीदवार निर्विरोध रूप से चुन लिए गये थे. बाकी पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से सभी अधिवक्ताओं को मतदान करने की अपील की है. बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष का तीन, महासचिव का एक, संयुक्त सचिव का तीन, सहायक सचिव का तीन, कोषाध्यक्ष का एक, कार्यकारिणी सदस्य का सात, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य का पांच, अंकेक्षक का दो, निगरानी समिति सदस्य का तीन व पुस्तकालय समिति सदस्य के तीन पदों के लिए चुनाव होना है.ऑब्जर्वर ने किया केंद्र का निरीक्षण
चुनाव की पूर्व संध्या पर स्टेट बार काउंसिल पटना की ओर से आए ऑब्जर्वर आशुताेष कुमार व योगेंद्र शर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों केंद्रों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे देखे. ऑब्जर्वर ने मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील की. इस दौरान एआरओ चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
