muzaffarpur news नहीं होगी चेन स्नेचिंग, पुलिस के पहरे में मॉर्निंग वॉकर

सुबह की सैर करने निकले लाेग पुलिस के पहरे में होंगे. मॉर्निंग वॉकर चेन स्नेचरों का निशाना नहीं बने, इसके लिए पुलिस शहर के सभी प्रमुख मैदानों के बाहर गश्ती करेगी.

By Navendu Shehar Pandey | April 15, 2025 8:54 PM

थमेगा अपराध-सुबह की सैर वाली जगहों पर टीम करेगी गश्त-चेन स्नेचरों पर अंकुश लगाने के लिए हुई पहल-हिस्ट्रीशीटर लिस्ट हो रही तैयार, जल्द सत्यापन

-संकरी गलियों में पुलिस बाइक से करेगी पेट्रोलिंग

muzaffarpur news सुबह की सैर करने निकले लाेग पुलिस के पहरे में होंगे. मॉर्निंग वॉकर चेन स्नेचरों का निशाना नहीं बने, इसके लिए पुलिस शहर के सभी प्रमुख मैदानों के बाहर गश्ती करेगी. कुछ जगहों पर ऐसी कवायद शुरू भी कर दी गयी है. एलएस कॉलेज, जिला स्कूल, सिकंदरपुर स्टेडियम, आरडीएस कॉलेज व पताही एयरपोर्ट मैदान में रोजाना टहलने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंचती है. ऐसे में टहलने के बाद मैदान से निकल कर घर जाने के क्रम में अपराधी उनकी गोल्ड चेन नहीं उड़ा ले, इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने यह रणनीति तैयार की है.

एलएस कॉलेज मैदान के बाहर विवि थाने की पुलिस, आरडीएस कॉलेज मैदान के बाहर काजीमोहम्मदपुर पुलिस, सिकंदरपुर स्टेडियम में सिकंदरपुर थाने की पुलिस, पताही एयरपोर्ट में सदर थाने की पुलिस गश्ती करेगी. शहर की संकरी गलियों में बाइक से पुलिस टीम पेट्रोलिंग भी करेगी. सभी थानों में पुलिस मुख्यालय की डायल 112 की टीम बाइक से पेट्रोलिंग भी करेगी.

चेन स्नेचरों पर लगाम कसने को पहल

नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना में कमी लाने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. शहर के सभी मैदानों के बाहर गश्ती बढ़ा दी गयी है. संकीर्ण गलियों में भी बाइक से पेट्रोलिंग की जायेगी. जितने भी हिस्ट्रीशीटर है, उनकी सूची तैयार करके निगरानी रखी जा रही है. चेन छिनतई की पिछली दो घटनाओं में पुलिस अपराधियों के पीछे उनके घर तक पहुंच गयी. सिकंदरपुर में चेन छिनतई की घटना में पुलिस कटिहार के कोढ़ा पहुंच गयी. वहां, 48 घंटे तक कैंप करके 40 घरों में छापेमारी करके छीनी गयी चेन बरामद की थी. दूसरी घटना जो मिठनपुरा में हुई थी. इसमें तीन अपराधियों को दबोचा गया था. एक मास्टरमाइंड फरार चल रहा है, उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है