1.40 लाख का मोबाइल नहीं मिलने पर घर से भागा लड़का

1.40 लाख का मोबाइल नहीं मिलने पर घर से भागा लड़का

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:10 AM

मुजफ्फरपुर.

पिता ने 1.40 लाख का मोबाइल नहीं खरीदा तो बेटा घर छोड़ कर भाग निकला. लेकिन जीआरपी की तत्परता से 15 साल के अनुप राज (15 वर्ष) को जंक्शन से तलाश कर पकड़ लिया गया. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को जीआरपी थानाध्यक्ष मोतिहारी ने सूचित किया कि सुगौली का एक 15 साल का लड़का अपने घर से भागा है. बताया गया कि एक लाख से अधिक का मोबाइल नहीं मिलने पर गुस्सा हो कर भाग है. जिसके बाद गाड़ी संख्या-63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर तक चलने वाली मेमू ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी टीम ने छानबीन शुरू कर दी. वहीं इसी ट्रेन से उतरने पर लड़का को रेल थाना ला कर समझाया गया. साथ ही परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है