तीन लाख से अधिक के आभूषण व नकदी चोरी

तीन लाख से अधिक के आभूषण व नकदी चोरी

By SUMIT KUMAR | December 16, 2025 9:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर रोड नंबर–4 में टोटो चालक द्वारा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. यह घटना 13 दिसंबर की रात की बताई जा रही है. पीड़ित ज्ञान कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ संजीवनी नगर में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने टोटो रिजर्व कर यादव नगर स्थित अपने घर पहुंचे. घर पहुंचने के बाद दंपति टोटो से सामान उतारकर घर के अंदर रखने लगे. इसी दौरान मौका पाकर टोटो चालक एक बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित के अनुसार, बैग में तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण तथा लगभग 20 हजार रुपये नकद रखे हुए थे. जब ज्ञान कुमार सामान रखकर बाहर निकले, तब तक टोटो चालक बैग लेकर मौके से फरार हो चुका था. घटना के बाद पीड़ित ने सदर थाना में अज्ञात टोटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपित की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है