Bihar News: मुजफ्फरपुर से सीधे कनेक्ट होगा बंगाल, 5 प्रखंडों के 38 गांवों से गुजरेगी रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे

Bihar News: 50 किलोमीटर तक सिक्स लेन हाईवे बनने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे मुजफ्फरपुर को उसका पहला सिक्स-लेन की सुविधा देगा.

By Ashish Jha | December 16, 2025 9:46 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर. रक्सौल-हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है. यह महत्वाकांक्षी परियोजना मुजफ्फरपुर जिले के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आई है, जो इसे उसका पहला सिक्स-लेन हाईवे देगी. जिले में यह एक्सप्रेसवे करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और इसके निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक्सप्रेस-वे जिले के पांच प्रखंड के 38 गांव से गुजरेगी. इसमें मीनापुर के 5, औराई के 3, बोचहां के 13 और गयाघाट व कटरा के 17 राजस्व ग्राम आते है. यह जिले से होकर लगभग 50 किलोमीटर तक गुजरेगा.

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह एक्सप्रेस वे न केवल जिले को हल्दिया पोर्ट तक तेज़ कनेक्टिविटी देगा. बल्कि यह नेपाल सीमा तक आवागमन को भी सुगम बनाएगा. 50 किलोमीटर तक सिक्स लेन हाईवे बनने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. एक्सप्रेस-वे मुजफ्फरपुर को उसका पहला सिक्स-लेन की सुविधा देगा.

मुजफ्फरपुर से सीधे कनेक्ट होगा बंगाल

इस सिक्स-लेन एक्सप्रेस वे के बनने से रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक की यात्रा का समय वर्तमान के लगभग 19-20 घंटे से घटकर लगभग 10-11 घंटे हो जाएगा, जिससे व्यापार और आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी. इस एक्सप्रेस वे के माध्यम से मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी नेपाल बॉर्डर (रक्सौल) और प्रमुख बंदरगाह हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से सीधे तौर पर हो जाएगी. इस एक्सेस कंट्रोल्ड (पहुंच-नियंत्रित) एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद. मुजफ्फरपुर से पश्चिम बंगाल की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.

8 घंटे में पूरा होगा 15 घंटे का सफर

वर्तमान के लगभग 15 घंटे का सफ़र घटकर मात्र आठ घंटों में पूरा होने की संभावना है. इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की औसत गति 100-120 किमी प्रति घंटा तक रखी जा सकेगी. एक्सप्रेस वे रक्सौल से पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर (मीनापुर व औराई से), समस्तीपुर (ताजपुर. मुसरीघरारी. दलसिंहसराय), बेगूसराय. लखीसराय, जमुई और बांका से गुजरेगा. जिसके बाद यह सीधे हल्दिया तक जाएगा.

इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे

  • मीनापुर: गौरीगामा, टेंगराहां गोसाइपुर, मजतिस माधेा उरफ छपरा, रामपुर हरि मदारीपुर कर्ण
  • बोचहां : मोहबंगपुर, उर्फ नरकटिया, जगन्नाथपुर, तालपुर, बरहेटा गंगा राम, नाजीरपुर, बाजीतपुर रामदास, बरहेटा बल्लभ, तुरकी, तलोना, बलिया, इंद्रगजीत उन्सर
  • गायघाट: बोआरीडीह, तालबोआरी, चिरैता, कोठिया, मैठी, बेरुआ, धुबौली सूबे, धुबौली पियार भेता, धुबौली तखमी, ककरिया, गोदनपट्टी, लोहबंदरा, चांदपुरा, बांद्रा, मुन्नी बैंगरी, केवटसा, सकरीमन

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा