ठंड बढ़ते ही खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा, मॉडल अस्पताल की ओपीडी में बढ़ा दबाव

ठंड बढ़ते ही खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा, मॉडल अस्पताल की ओपीडी में बढ़ा दबाव

By Kumar Dipu | December 15, 2025 10:09 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तापमान में लगातार गिरावट के बीच जिले में खांसी के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को मॉडल अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार के बाद सबसे अधिक मरीज खांसी की शिकायत लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को दवाएं दीं और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी. सोमवार को मॉडल अस्पताल की ओपीडी में कुल 670 मरीजों का इलाज किया गया. इनमें सर्वाधिक मरीज वायरल फीवर से पीड़ित पाए गए, जबकि इसके बाद खांसी के मरीजों की संख्या अधिक रही. कई मरीजों ने बताया कि उन्हें सात दिनों से अधिक समय से खांसी है, लेकिन दवा लेने के बावजूद राहत नहीं मिल रही है. ऐसे मरीजों को चिकित्सकों ने आवश्यक जांच कराने की भी सलाह दी. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस. के. पांडे ने बताया कि इन दिनों खांसी के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण कई तरह की खांसी देखी जा रही है, जिनमें सूखी खांसी, बलगम वाली खांसी और एलर्जिक खांसी प्रमुख हैं. यह खांसी लोगों को काफी परेशान कर रही है. डॉ. पांडे ने बताया कि सूखी और बलगम वाली खांसी में अधिक मात्रा में पानी और तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए, जिससे श्वसन और आहार नली में स्नेहन बना रहता है और राहत मिलती है. उन्होंने लोगों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के इनहेलर या अन्य दवाओं का उपयोग न करने की सलाह दी. चिकित्सक के अनुसार शहद का सेवन खांसी में राहत पहुंचा सकता है. इसके साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि बिना सलाह के खांसी का इलाज करना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि हर मरीज की खांसी का कारण और प्रकार अलग होता है. इसलिए खांसी होने पर चिकित्सक से परामर्श लेकर ही उपचार शुरू करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है