गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगा बिजली का लोड
As the heat increases, the electricity load increases
By KUMAR GAURAV |
March 27, 2025 9:10 PM
गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगा बिजली का लोड
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर:
...
धीरे-धीरे गर्मी की तपीश बढ़ने लगी है और इस तपीश के बढ़ने के साथ ही बिजली के लोड में भी बीते कुछ दिनों में 20 से 25 प्रतिशत तक लोड बढ़ गया है. अचानक से जिले में बिजली की खपत करीब 200 मेगावाट को पार कर गई, जो एक सप्ताह से दस दिन पहले तक 175 मेगावाट के आसपास थी.
दिन में गर्मी का लोड अधिक रहता है और शाम में कम जाता है, क्योंकि शाम के समय मौसम में थोड़ी ठंडक रहती है. लेकिन जिस तरह से दिन में गर्मी की तपीश बढ़ रही है, अगले दो-तीन सप्ताह में बिजली की खपत 250 मेगावाट को पार कर सकती है.
वहीं, लोड बढ़ने के साथ ही बिजली के फॉल्ट की शिकायतें भी धीरे-धीरे बढ़नी शुरू हो गई हैं. शाम के समय ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायतें आने लगी हैं. फिलहाल, वोल्टेज के उतार-चढ़ाव पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. जिले के रामदयालु, एसकेएमसीएच, मोतीपुर और मुशहरी चारों ग्रिड में फूल लोड बिजली की आपूर्ति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है