मुजफ्फरपुर : बालूघाट इलाके में जमीन िववाद में जेसीबी लगाकर एक घर को जमींदोज कर िदया गया है. इसका आरोप जदयू नेता व ठेकेदार अजय िसंह पर लगा है. इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घर तोड़ने का िवरोध कर रहे उमाशंकर राय जख्मी हो गये हैं.
बालूघाट में जेसीबी से घर को तोड़ा
मुजफ्फरपुर : बालूघाट इलाके में जमीन िववाद में जेसीबी लगाकर एक घर को जमींदोज कर िदया गया है. इसका आरोप जदयू नेता व ठेकेदार अजय िसंह पर लगा है. इसको लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घर तोड़ने का िवरोध कर रहे उमाशंकर राय जख्मी हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है