Muzaffarpur : महदेईया में 12 घरों से 24 खस्सी व पांच बकरी की चोरी
Muzaffarpur : महदेईया में 12 घरों से 24 खस्सी व पांच बकरी की चोरी
प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र में बकरी-खस्सी चोरों का खौफ बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है़ महदेईया गांव में गुरुवार की रात स्कार्पियो से आये बदमाशों ने करीब ढाई दर्जन बकरी-खस्सी की चोरी कर ली. विरोध करने पर गृहस्वामी के पुत्र को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. वहीं एक नाबालिग को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. महदेईयां की महजिदिल खातून ने प्राथमिकी के लिए मीनापुर थाने में आवेदन दिया है. कहा है कि रात 12 बजे महजिदिल खातून की एक खस्सी-एक बकरी, कपिल बैठा की एक खस्सी-एक बकरी, सुरेंद्र राम की एक खस्सी-एक बकरी, सुमन देवी की एक खस्सी, शैल देवी एक खस्सी, अजीत कुमार की दो खस्सी, रंजीत बैठा की एक खस्सी, लालू बैठा की एक खस्सी, महेश ठाकुर की दो बकरी, कपल बैठा की एक खस्सी, हरेंद्र बैठा की एक खस्सी, मो इस्लाम की आठ खस्सी, चंदेश्वर राम की चार खस्सी की चोरी कर ली गयी. एक ही रात में 12 घरों से 24 खस्सी व पांच बकरियों चोरी कर ली गयी, जिसकी कीमत करीब दो लाख 60 हजार आंकी गयी है़ घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. महदेईया के मो रेयाजुल ने बताया कि किसी की आहट सुनकर मेरा पुत्र असलम घर से बाहर निकला, तो उस पर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर दिया गया, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं जग जाने पर ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने बताया कि वह नाबालिग व मानसिक रूप से कमजोर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
