Muzaffarpur : मोतीपुर बाजार को जाम से मुक्ति दिलाएंगे एसडीओ व डीएसपी पश्चिमी

Muzaffarpur : मोतीपुर बाजार को जाम से मुक्ति दिलाएंगे एसडीओ व डीएसपी पश्चिमी

By ABHAY KUMAR | January 16, 2026 9:57 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर बाजार में लगने वाले भीषण जाम से आमलोगों को राहत दिलाने की जबाबदेही एसडीओ पश्चिमी और डीएसपी पश्चिमी को मिली है. यह जबाबदेही डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी के पत्र के आलोक में दोनों पदाधिकारियों को सौंपी है. डीएम ने कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है. जानकारी हो कि मोतीपुर बाजार में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. इसका कारण मुख्य सडक के दोनों तरफ फुटपाथी दुकानें लगाने, सड़कों का अतिक्रमण और दिन में बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश होता है. जाम से अस्पताल, बीआरसी और रजिस्ट्री कार्यालय जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस कारण विधान पार्षद ने डीएम को पत्र लिखकर जाम की समस्या समाप्त कराने का आग्रह किया था. पत्र के आलोक में डीएम ने दोनों पदाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई कर कार्यालय को कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है