Muzaffarpur : एसडीएम पश्चिमी का कार्यालय मोतीपुर में खोलने के लिए भूमि का सत्यापन

Muzaffarpur : एसडीएम पश्चिमी का कार्यालय मोतीपुर में खोलने के लिए भूमि का सत्यापन

By ABHAY KUMAR | January 16, 2026 9:52 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय पश्चिमी का कार्यालय मोतीपुर में स्थानांतरित करने के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर शुक्रवार को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारियों ने नरियार नवादा मन के समीप भूमि का सत्यापन किया. टीम के साथ मोतीपुर सीओ भी मौजूद रहे. भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बनाने के लिए करीब छह एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चल रही है. पूर्व में भी रतनपुरा सहित अन्य जगहों पर भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया था, परंतु अबतक अंतिम रूप से अधिग्रहण नहीं हो सका है. उन्होंने सीओ और अंचल अमीन से भूमि से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने सीओ को सत्यापित भूमि से संबंधित अभिलेख भू-अर्जन कार्यालय को उपस्थापित करने का निर्देश दिया. जानकारी हो कि लंबे समय से अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी का कार्यालय मोतीपुर में स्थानांतरित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन स्तर पर चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है