गली-मोहल्लों में होगी गश्तखाली घर पर नजर रखेगी पुलिसमुजफ्फरपुर. छठ पूजा मनाने शहर से अधिकांश लोग गांव चले गये हैं. इधर, चोर इसका फायदा उठा कर खाली घरों को निशान बना रहे है. चोरों की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने थानाध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. बाइक से गली-मोहल्लों में गश्ती की जायेगी. खाली मकान पर चौकीदार को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वे खुद भी रात्रि में गश्त करेंगे. किसी गली व मेन रोड में पुलिस की गश्त नहीं दिखती है, तो उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. नगर डीएसपी ने कहा कि गश्त के दौरान किसी के घर के समीप अनजान व्यक्ति को घूमते देखा जायेगा, तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी. उन्होंने कहा, किसी व्यक्ति को किसी के घर में चोरी की सूचना मिलती है, तो वह स्थानीय थाना को सूचित करें.इन नंबरों पर दें सूचना नगर थाना-9431822336काजीमोहम्मदपुर थाना-9431822337सदर थाना-9431822342मिठनपुरा थाना-9431822352अहियापुर थाना-9431822355ब्रह्मपुरा थाना-9431822351विश्वविद्यालय थाना-9931447419
गली-मोहल्लों में होगी गश्त
गली-मोहल्लों में होगी गश्तखाली घर पर नजर रखेगी पुलिसमुजफ्फरपुर. छठ पूजा मनाने शहर से अधिकांश लोग गांव चले गये हैं. इधर, चोर इसका फायदा उठा कर खाली घरों को निशान बना रहे है. चोरों की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने थानाध्यक्षों को कई दिशा-निर्देश दिये हैं. नगर डीएसपी आशीष आनंद ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है